ZIMW Vs IRE-W Pitch Report Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ लेना

दोस्तों अगर आपको भी ZIMW Vs IRE-W Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। यह मुकाबला 2 फरवरी मतलब आज रात 10:00 ही हरारे स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की तरफ ज्यादा झुकी हुई है या फिर गेंदबाजी की तरफ चलो बताते?

ZIMW Vs IRE-W Pitch Report Hindi

ZIMW Vs IRE-W Pitch Report Hindi

दोस्तों यह पिच बल्लेबाज और फास्ट गेंदबाज के लिए एक वरदान से कम नहीं। यह पिच एक हाई स्कोरिंग पिच है। यहां पर ज्यादातर बड़े स्कोर ही बनते हैं। ज्यादातर इस पिच पर 250 रन के आसपास ही बनते हैं। गेंदबाजों की बात की जाए तो फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर ज्यादा विकेट मिलते हैं। पहली पारी में फास्ट गेंदबाज का थोड़ा ज्यादा दबदबा रहता है। स्पिनर के मुकाबले फास्ट गेंदबाज को लगभग 2 गुना मदद मिलती है इस पिच पर।

ZIMW Vs IRE-W Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 11 माचो में फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर 88 विकेट मिला। पहली पारी में 49 दूसरी पारी में 39। इन्हीं 11 माचो में स्पिनर गेंदबाज ने 55 विकेट लिए। पहली पारी में 29 दूसरी पारी में 26।

Dream11 में टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! पहली पारी में जो भी टीम गेंदबाजी कर उसके दो अच्छे फास्ट गेंदबाज ले लेना। चाहे तो दूसरी पारी में भी फास्ट गेंदबाज को ज्यादा टारगेट कर सकते हो, स्पिनर को इग्नोर कर सकते हो? क्योंकि दूसरी पारी में भी स्पिनर फास्ट गेंदबाज के मुकाबले कमजोर ही है। बल्लेबाज को दोनों ही पारी में अच्छी मदद मिलती है। पिच से तो जो भी बल्लेबाज पिछले कुछ माचो से अच्छा प्रदर्शन दिख रहा है उसे लेना।

ZIMW Vs IRE-W Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से 10% संभावना रहेगी। बारिश आने की रात के समय 17 डिग्री का तापमान रहेगा। मतलब की ठंड ज्यादा रहेगी।

ZIMW Vs IRE-W Toss Factor

दोस्तों टॉस जीत की टीम पहले यहां पर गेंदबाजी कर सकती है क्योंकि पहली पारी में गेंदबाजी ज्यादा अच्छी रहती है और लक्ष्य को पाना ज्यादा आसान भी रहता है इस पिच पर।

ZIMW Vs IRE-W Old ODI Stats

कुल मैच118
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 52%
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 44%
पहली पारी का औसत स्कोर 232
दूसरी पारी का औसत स्कोर 208
सबसे बड़ा स्कोर 408/6
सबसे छोटा स्कोर35/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी ZIMW Vs IRE-W Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर देना क्योंकि dream11 टीम बनाने से पहले अगर कोई बंदा यह पिच रिपोर्ट पढ़ लेता है तो उसके 50 से 60% संभावना और बढ़ जाती है। इस पिच रिपोर्ट पढ़ने की वजह से।

MIE Vs SW Pitch Report Hindi

PR Vs SEC Pitch Report Hindi

Leave a comment