Team India Schedule in 2024: भारतीय टीम को 2024 में 15 टेस्ट, 18 टी20, 3 वनडे

दोस्तों Team India Schedule in 2024: भारतीय टीम को 2024 में 15 टेस्ट, 18 टी20, 3 वनडे जारी कर दिया गया है इंडियन क्रिकेट टीम के लिए पिछला साल कुछ हटकर ही रहा है. भारतीय टीम ने साल 2023 की शुरुआत जीत के साथ की थी. मगर अंत वैसा नहीं कर सकी. दरअसल, भारतीय टीम ने 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से की थी. जिसमें इंडियन टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी ।

Indian team would like to start the new year with victory

दोस्तों मैं आपको बता दूं भारतीय टीम ने 2023 का अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी है. अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम नए साल की शुरुआत धांसू जीत के साथ करना चाहेगी.

Indian team will play 15 test matches like this

हम जानते हैं दोस्तों आप सबको जानने की उत्सुकता जरूर होगी कि आखिर भारतीय टीम नए साल यानी 2024 में कुल कितने इंटरनेशनल मैच खेलेगी? टीम का शेड्यूल कैसा रहने वाला है? ऐसे में बता दें कि भारतीय टीम को अगले साल सबसे ज्यादा 15 टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद कुल 18 टी20 मैच (वर्ल्ड कप फाइनल खेलने पर) खेलने हैं. जबकि वनडे मैच सिर्फ 3 ही होने हैं.

INDIA VS AUSTRALIA TEST SERIES 2024

भारतीय टीम को 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इसका एक मैच अगले साल 3 जनवरी 2025 से खेला जा सकता है. इस तरह भारतीय टीम 2024 में कुल 15 टेस्ट खेल सकती है।

T20 World Cup is also to be played in June

दोस्तों इंडियन टीम को जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इसमें यदि भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो कुल 9 मैच खेल सकती है. ऐसे में यह टीम 2024 में कुल 18 टी20 मैच खेल सकती है. और t20 से पहले इंडियन टीम को अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ 3-3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है.

Team India’s complete schedule for 2024

  • 3 से 7 जनवरी – Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच,
  • केपटाउन11 से 17 जनवरी, Vs अफगानिस्तान, 3 मैचों की टी20 सीरीज,
  • (घरेलू)25 जनवरी से 11 मार्च – Vs इंग्लैंड, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज,
  • (घरेलू)मार्च से लेकर मई के अंत तक IPL 2024 सीजन
  • 4 जून से 30 जून – आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप,
  • अमेरिका और वेस्टइंडीज (मेजबान)जुलाई – Vs श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20सितंबर – Vs बांग्लादेश, 2 टेस्ट और 3 टी20, (घरेलू)अक्टूबर – Vs न्यूजीलैंड, 3 टेस्ट, (घरेलू)नवंबर और दिसंबर – Vs ऑस्ट्रेलिया, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

Leave a comment