Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ लेना

दोस्तों अगर आपको भी Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपका दिल से स्वागत किया जाता है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दो जनवरी और फरवरी इन दोनों महीनो के अंदर इस स्टेडियम में काफी सारे मैच से खेले जाएंगे। इसलिए क्रिकेट के चाहने वाले जाना चाहते हैं कि यह Pitch बल्लेबाज को ज्यादा मदद देती है या फिर गेंदबाज को चलो फिर बताते हैं।

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तों यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार है। इस पिच की बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज बिना जीजक लंबे शॉट लगाते हैं। इस पिच पर दूसरी पारी के मुकाबले पहली पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान रहता है। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद है। जब तक गेंद नई रहती है तब तक फास्ट गेंदबाज को मदद मिलती है। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है वैसे वैसे स्पिनर गेंदबाज को भी Pitch से मदद मिलना शुरू हो जाती है।

Sylhet International Cricket Stadium Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से जनवरी के पूरे महीने के अंदर ही 10 प्रतिशत चांस रहेंगे। बारिश से आने की और दिन में 24 डिग्री का तापमान रहेगा। रात को 14 डिग्री का तापमान रहेगा।

Sylhet International Cricket Stadium Toss Factor

दोस्तों अगर हम आंकड़ों की Maan कर चले तो आंकड़ों के हिसाब से Toss जीत कर यहां पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा सही रहता है। नीचे आंकड़े दिखा रखे हैं देख लेना।

Sylhet International Cricket Stadium T20 Stats

कुल मैच46
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 28
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 18
पहली पारी का औसत स्कोर 131
दूसरी पारी का औसत स्कोर 102
सबसे बड़ा स्कोर 210/4
सबसे छोटा स्कोर33/10

Sylhet International Cricket Stadium Test Stats

कुल मैच1
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 1
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 0
पहली पारी का औसत स्कोर 282
दूसरी पारी का औसत स्कोर 144
सबसे बड़ा स्कोर 282/10
सबसे छोटा स्कोर143/10

Sylhet International Cricket Stadium ODI Stats

कुल मैच4
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 3
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 1
पहली पारी का औसत स्कोर 291
दूसरी पारी का औसत स्कोर 221
सबसे बड़ा स्कोर 322/3
सबसे छोटा स्कोर152/10

Sharjah Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi

Leave a comment