Sher-e-Bangla Stadium Pitch Report In Hindi – जानिए धमाकेदार पिच रिपोर्ट

दोस्तों अगर आपको भी Sher-e-Bangla Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह हो, आपका दिल से स्वागत किया जाता है और आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको तो बताइए इस स्टेडियम में इन दिनों में काफी सारे मैच खेले जाने वाले हैं। इसलिए क्रिकेट के जाने वाले चाहते हैं कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है या फिर गेंदबाजों के लिए?

Sher-e-Bangla Stadium Pitch Report In Hindi

Sher-e-Bangla Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तों यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए फायदेमंद है। इस पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलेगी। शुरू में बल्लेबाजी करना आसान रहेगा। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, Pitch धीमा होता जाएगा। जिससे फिर स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाज पर काफी हावी होते हुए आपको नजर आएंगे। यह पिच उछाल भी काफी अच्छी प्रदान करती है जिसका फायदा फास्ट गेंदबाज को हुआ। बाकी पिच के मुकाबले यह Pitch धीमा थोड़ा होने के कारण स्पिनर गेंदबाज छाए हुए नजर आएंगे।

Sher-e-Bangla Stadium Weather Report

दोस्तों अगर बात करें। मौसम की तो गूगल के हिसाब से जनवरी के आखिर में और फरवरी के पहले दिन बारिश होने की संभावना रहेगी और तापमान की बात करें तो यहां पर ठंड थोड़ी ज्यादा रहेगी। 17 20 डिग्री! इतना तापमान रहेगा

Sher-e-Bangla Stadium Toss Factor

दोस्तों इस स्टेडियम में तो टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना ही सबसे सही माना जाता है क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, Pitch धीमा होता जाता है और बल्लेबाज के लिए कठिनाइयां पैदा होती जाती है।

Sher-e-Bangla Stadium Old T20 Records

कुल मैच70
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 33
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 37
पहली पारी का औसत स्कोर 145
दूसरी पारी का औसत स्कोर 125
सबसे बड़ा स्कोर 211/4
सबसे छोटा स्कोर60/10

Sher-e-Bangla Stadium Old Test Records

कुल मैच26
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 13
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 10
पहली पारी का औसत स्कोर 341
दूसरी पारी का औसत स्कोर 317
सबसे बड़ा स्कोर 730/6
सबसे छोटा स्कोर87/10

Sher-e-Bangla Stadium Old ODI Records

कुल मैच128
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 58
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 67
पहली पारी का औसत स्कोर 228
दूसरी पारी का औसत स्कोर 197
सबसे बड़ा स्कोर330/4
सबसे छोटा स्कोर210/5

Conclusion

दोस्तों अगर आपको Sher-e-Bangla Stadium Pitch Report In Hindi जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने तक न रखकर अपने सारे दोस्तों के साथ में शेयर करें क्योंकि जानकारी सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि हर क्रिकेट लेवल के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है।

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

Leave a comment