SEC Vs PR Pitch Report In Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ देना

दोस्तों अगर आपको भी SEC Vs PR Pitch Report In Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको बता दूं यह मुकाबला 4 फरवरी शाम 7:00 St George's Oval Stadium में खेला जाएगा। अभी यह पिच बल्लेबाजों की तरफ ज्यादा झुकी हुई है या फिर गेंदबाजों की तरफ सबसे अहम सवाल जो सब जानना चाहते हैं, चलो बताते हैं फिर।

SEC Vs PR Pitch Report In Hindi

SEC Vs PR Pitch Report In Hindi

दोस्तों इस पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। इस पिच पर हाई स्कोर भी बनते हैं लेकिन ज्यादातर स्कोर 150 के आसपास ही रहते हैं। गेंदबाजों की बात की जाए तो फास्ट गेंदबाज को पहली पारी में काफी अच्छे विकेट मिलते हैं। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले लगभग 2 गुना मदद मिलती है फास्ट गेंदबाज को। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पड़े।

SEC Vs PR Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले 12 मैच में फास्ट गेंदबाज को 88 विकेट मिले इस पिच पर। पहली पारी में 52 दूसरी पारी में 32। इन्हीं 12 माचो में स्पिनर गेंदबाज को 57 विकेट मिले। पहली पारी में 27 दूसरी पारी में 30।

Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! जो भी टीम पहले गेंदबाजी करें इस पिच पर उसके दो फास्ट गेंदबाज लेना अच्छे वाले! दूसरी पारी में स्पिनर और फास्ट गेंदबाज दोनों को टारगेट कर सकते हो। बल्लेबाजी दोनों ही पारी में लगभग एक जैसे ही होती है तो चेक करो। पिछले कुछ माचो में किसका प्रदर्शन अच्छा चल रहा है बल्लेबाज का उसी को Lo

SEC Vs PR Weather Report

दोस्तों गूगल के हिसाब से 4 फरवरी को इस स्टेडियम में बारिश आने की संभावना 20 प्रतिशत रहेगी। रात के समय 21 से 23 डिग्री तक का तापमान देखने को मिलेगा आपको?

SEC Vs PR Toss Factor

दोस्तों अगर बात करें। अभी जो पिछले 12 मैच हुए हैं। रिसेंटली उसमें से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 7 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने। इन आंकड़ों को देखकर और समझ कर तो यही लगता है कि टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।

SEC Vs PR Match Stadium T20 Stats

कुल मैच8
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 4
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 4
पहली पारी का औसत स्कोर 130
दूसरी पारी का औसत स्कोर 112
सबसे बड़ा स्कोर 179/6
सबसे छोटा स्कोर125/6

SEC Vs PR Match Stadium Test Stats

कुल मैच32
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 13
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 14
पहली पारी का औसत स्कोर 315
दूसरी पारी का औसत स्कोर 235
सबसे बड़ा स्कोर 549/7
सबसे छोटा स्कोर30/10

SEC Vs PR Match Stadium ODI Stats

कुल मैच42
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 20
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 21
पहली पारी का औसत स्कोर 235
दूसरी पारी का औसत स्कोर 205
सबसे बड़ा स्कोर 335/10
सबसे छोटा स्कोर112/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी SEC Vs PR Pitch Report In Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो यह जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर देना क्योंकि dream11 टीम बनाने से पहले अगर कोई क्रिकेट लवर इस जानकारी को पड़ता है। इस पिच रिपोर्ट को पड़ता है तो उसके 50% चांस तो यह पिच रिपोर्ट ही बढ़ा देगी जीतने के।

JSK Vs DSG Pitch Report In Hindi

Leave a comment