MUL Vs QUE Pitch Report Hindi – टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पढ़ लेना

दोस्तों अगर आपको भी MUL Vs QUE Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपका दिल से स्वागत किया जाता है। यह मुकाबला 25 फरवरी मतलब कल दोपहर 2:30 पर मुल्तान स्टेडियम में होगा। इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाज के पक्ष में ज्यादा झुकी हुई है या फिर गेंदबाज के पक्ष में। चलो फिर बताते हैं आपको।

MUL Vs QUE Pitch Report Hindi

MUL Vs QUE Pitch Report Hindi

दोस्तों यह पिच बल्लेबाज और फास्ट गेंदबाज के लिए एक वरदान से कम नहीं। यह एक हाई स्कोरिंग पिच है। यहां पर छोटे स्कोर बहुत कम से कम चांस में बनते हैं। ज्यादातर बड़े स्कोर ही बनते हैं। 190 रन तो आप मIन कर चलो, इस मैच में बनेंगे ही बनेंगे।

गेंदबाजी की बात करें तो फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर काफी अच्छे विकेट मिलते हैं। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले फास्ट गेंदबाज को लगभग चार गुना मदद और विकेट इस पिच पर मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे बढ़ो।

MUL Vs QUE Pitch Report Batting Or Bowling

पिछले तीन मुकाबले में फास्ट गेंदबाज को 26 विकेट मिले। पहली पारी में 12 दूसरी पारी में 14 विकेट मिले। इन्हीं तीन मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज को 7 विकेट मिले पहली पारी में 3 दूसरी पारी में 4। लास्ट मैच में 7 विकेट फास्ट गेंदबाज को मिले 2 विकेट स्पिनर को।

Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! दोस्तों हो सके तो स्पिनर गेंदबाज को पूरा इग्नोर करो फास्ट गेंदबाज पर ज्यादा दाव लगाओ फास्ट गेंदबाज को जितने विकेट मिलते हैं उतना तो स्पिनर को क्या ही मिलेगा इस पिच पर। इसी के साथ आप पहली पारी के बल्लेबाजों पर ज्यादा दाव लगा सकते हो क्योंकि वह ज्यादा रन भी बनाते हैं और ज्यादा मैच भी जीते हैं।

MUL Vs QUE Weather Report

दोस्तों 25 फरवरी के दिन गूगल के हिसाब से बारिश आने की संभावना इस स्टेडियम में 0% रहेगी। दोपहर को 22 डिग्री का आपको इस स्टेडियम में देखने को मिलेगा तापमान!

MUL Vs QUE Toss Factor

दोस्तों टॉस जीतकर टीम पहले आपको इस पिच पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस पिच पर ज्यादा मुकाबले जीते हैं इसलिए!

MUL Vs QUE Stadium T20 Stats

कुल मैच11
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 7
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 4
पहली पारी का औसत स्कोर 174
दूसरी पारी का औसत स्कोर 147
सबसे बड़ा स्कोर 210/3
सबसे छोटा स्कोर110/10

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी MUL Vs QUE Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने तक ना रख कर अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर करें क्योंकि यह जानकारी सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि हर एक dream11 में टीम बनाने वाले बंदे के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि रिपोर्ट को अच्छे से पढ़ लेता है। उसके जीतने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।

BAN-W Vs UP-W Toss Kaun Jita

Leave a comment