MIE Vs SW Pitch Report Hindi – जानिए आज की धमाकेदार पिच रिपोर्ट

दोस्तों अगर आपको हम MIE Vs SW Pitch Report Hindi के बारे में जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। आपको इस चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी। आपको बता दूं यह मुकाबला 2 फरवरी मतलब आज के दिन ही रात 8:00 शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन यह पिच बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा झुकी हुई है या फिर गेंदबाजों के पक्ष में सबसे अहम सवाल चलो फिर बताते हैं।

MIE Vs SW Pitch Report Hindi

MIE Vs SW Pitch Report Hindi

दोस्तों इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को लगभग बराबर मदद मिलती है। इस पिच पर या तो बहुत बड़ा स्कोर बनता है या फिर छोटा स्कोर एवरेज स्कोर बहुत कम बनता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कभी पिच पर बल्लेबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहता है कभी गेंदबाजों का। गेंदबाजों की बात की जाए तो फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर बहुत ज्यादा अधिक मदद मिलती है। स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर काफी ज्यादा ही विकेट मिलते हैं। Dream11 में टीम बनाते हो तो ज्यादा फास्ट गेंदबाज को टारगेट करें। स्पिनर को इग्नोर करें।

MIE Vs SW Mausam Kaisa Rahega

दोस्तों गूगल के हिसाब से आज के दिन इस स्टेडियम में बारिश आने की संभावना 0% रहेगी। रात के समय 20 से 21 डिग्री का तापमान रहेगा। मतलब ठंड थोड़ी रहेगी।

MIE Vs SW Pahle Ballebaji Kaun Karega

दोस्तों अगर हम आंकड़ों की Man कर चले तो आंकड़ों के हिसाब से तो टॉस जीतकर टीम पहले यहां पर गेंदबाजी कर सकती है। नीचे आंकड़े देवी रखें देख लेना।

MIE Vs SW Match Stadium T20 Stats

कुल मैच10
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 4
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता। 6
पहली पारी का औसत स्कोर 167
दूसरी पारी का औसत स्कोर 152
सबसे बड़ा स्कोर 222/3
सबसे छोटा स्कोर108/10

दोस्तों इस स्टेडियम में कुल 10 से T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मुकाबले जीते पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 6 मुकाबले जीते। पहली पारी का औसत स्कोर 167 दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 सबसे बड़ा। स्कोर 222 से सबसे छोटा स्कोर 108।

Conclusion

दोस्तों अगर आपको भी MIE Vs SW Pitch Report Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर देना क्योंकि dream11 से टीम बनाने से पहले अगर कोई बंदा या फिर क्रिकेट लवर का दो वह इस पिच रिपोर्ट को पड़ता है तो उसके 50% चांस तो वैसे ही पिच रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही बढ़ जाएंगे जीतने के।

यह भी पड़े 👇

PR Vs SEC Pitch Report Hindi

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

Sher-e-Bangla Stadium Pitch Report In Hindi

Leave a comment